Best home remedies to repel mosquitoes.

गर्मियां आते ही मच्छर बढ़ जाते हैं. इससे न सिर्फ नींद में खलल पड़ती है बल्कि कई हेल्थ प्रॉब्लम भी हो सकती हैं. मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए लोग कॉइल का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन कुछ लोगों को इसके धुएं से सांस से जुड़ी दिक्कत या फिर आंखों में जलन होने लगती है. दरअसल मार्केट में मच्छर भगाने के लिए मिलने वाले ज्यादातर प्रोडक्ट्स में केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है जो हेल्थ के लिए सही नहीं रहता है. अगर आपको भी कॉइल से परेशानी है या फिर केमिकल वाले प्रोडक्ट यूज नहीं करना चाहते हैं तो जान लें कि घर में रखी कौन सी चीजें मच्छर भगाने के लिए आपके काम आ सकती हैं.

मार्केट में मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स की जगह अगर आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो इससे हेल्थ इशू भी होने की संभावना बहुत कम रहती है और पैसे भी कम लगते हैं. इसके साथ ही इन चीजों से मच्छरों के अलावा बाकी कीट-पतंगे भी भाग जाते हैं. चलिए जान लेते हैं कि किन चीजों का इस्तेमाल आप मच्छर भगाने के लिए कर सकते हैं.

तेजपत्ता और कपूर

मच्छर भगाने के लिए आप तेजपत्ता और कपूर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसकी खुशबू पूरे घर को महका देती है, लेकिन मच्छर इसकी महक से दूर भागते हैं. आप कपूर डालकर तेजपत्ता को उपले पर रखकर जलाएं. इसके सीधे जलाने की बजाय सुलगने दें. इसके धुएं से मच्छरों के साथ बाकी कीट-पतंगे भी भाग जाते हैं.

नीम की सूखी पत्तियां

कीट-पतंगों से छुटकारा पाना हो या फिर स्किन और सेहत से जुड़ी दिक्कतें हो नीम एक ऐसा पौधा है जिसकी पत्तियों से लेकर फल और छाल तक सब काम आते हैं. मच्छर भगाने के लिए आप नीम की पत्तियों का धुआं कर सकते हैं. इससे घर में मौजूद बाकी बैक्टीरिया भी खत्म हो जाते हैं.

लौंग और नींबू आएगा काम

मच्छरों को घर से दूर रखने के लिए लौंग और नींबू भी काफी कारगर रहते हैं. नींबू को दो हिस्सों में काट लें और फिर इसमें लौंग लगा दें. इन नींबू को कोनों में खिड़की के किनारे, जैसी जगहों पर रख दें, जिससे मच्छर दूर भाग जाते हैं.

प्याज, लहसुन के छिलके

मच्छरों को दूर भगाने के लिए प्याज और लहसुन के छिलके भी काफी काम आते हैं, क्योंकि इनकी गंध तेज होती है. आप छिलके फेंकने की बजाय सुखा लें और घर में सुलगा दें. इसके धुएं से मच्छर भाग जाएंगे तो वहीं इन दोनों छिलकों का पानी आप पेड़ों में फर्टिलाइजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके पानी को स्प्रे बोतल में भरकर कोनों में छिड़कने से कीट-पतंगे नहीं पनपते हैं.

संतरे-नींबू का छिलका

संतरा और नींबू के छिलके से भी तेज गंध आती है. आप इसे सुखाकर घर में धुआं करके मच्छर भगा सकते हैं या फिर स्प्रे बोतल में भरकर कीट-पतंगे भगाने वाला लिक्विड तैयार कर सकते हैं. इन दोनों छिलकों को पीसकर चेहरे पर लगाना भी स्किन के लिए फायदेमंद रहता है.

Leave a Comment